Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025: अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में एक Stable और reputed करियर की तलाश में है, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है। Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों में 2500 लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 4 जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी, इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 24 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं।
Bank Of Baroda LBO भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों को Junior Management Grade Scale-I (JMG/S-I) level पर नियुक्त किया जाएगा। यदि आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation की डिग्री और कम से कम 1 साल का बैंकिंग अनुभव है, तो आप BOB के लोकल बैंकर ऑफिसर के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक है, क्योंकि उम्मीदवारों की नियुक्ति उनके आवेदन किए गए राज्य के भीतर होगी। चलिए अब इसकी भर्ती प्रक्रिया को विस्तार से समझते हैं।
BOB LBO 2025 Eligibility – कौन कर सकता है आवेदन?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की भर्ती के आवेदन करने के लिए, संस्थान द्वारा उम्मीदवारों की योग्यताओ का भी निर्धारण किया गया है, जिसके अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। जो भी उम्मीदवार इन तीनों योग्यताओं को पूरा करता है वह इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा में Local Bank Officer के पदों पर आवेदन के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होगा:
Educational Qualification :
- सबसे पहले इसकी शैक्षणिक योग्यता जान लेते हैं, इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना आवश्यक है। Integrated Duel Degree (IDD) और प्रोफेशनल डिग्री धारक जैसे CA, इंजीनियर या डॉक्टर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
Experience :
- डिग्री के साथ-साथ, आवेदक कर रहे उम्मीदवार के पास काम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। अगर उम्मीदवार के पास काम से कम 1 वर्ष का किसी शेड्यूल कमर्शियल बैंक (SCB) या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में आधिकारिक पद का अनुभव है, तो वह इस भर्ती के लिए योग्य माना जाएगा। इसके अलावा NBFCs, फिनटेक या कोऑपरेटिव बैंक का अनुभव मान्य नहीं है।
Age Limit :
- शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ, BOB द्वारा उम्मीदवारों की आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है, जिसके अंतर्गत आवेदक कर रहे उम्मीदवार की आयु कम-से-कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। यदि आपकी भी आयु 21 से 30 वर्ष के बीच है, तो आप इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। और इसके अलावा सरकारी नियम अनुसार, आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025 : राज्य और पदों का वितरण
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। क्योंकि भर्ती राज्य पर आधारित होगी। नीचे टेबल मे State-wise सीटों का विवरण दिया गया है।
State | Language | Total Post |
Gujrat | Gujrati | 1160 |
Maharashtra | Marathi | 485 |
Karnatak | kanned | 450 |
Goa | Konkani | 15 |
Panjab | Panjabi | 50 |
Tamilnadu | Tamil | 60 |
Keral | Malayam | 50 |
Odisha | Udia | 60 |
Jammu-Kashmir | Urdu, Hindi | 10 |
West Bengal | Bangali | 50 |
Other North Eastrn State | Local Language | 110 |
Total Vacancy | – | 2500 |
Bank Of Baroda LBO के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क
यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए अपना आवेदन कर रहे हैं तो आपको इसके आवेदनशुल्क को कभी भुगतान करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कैटिगरी वाइज लिया जाएगा, जिसकी डिटेल नीचे दी गई है:
Category | Application Fee |
General/OBC/EWS | ₹850/- |
SC/ST/PWD/Women | ₹175 |
Payment Mode | Online |
Bank Of Baroda LBO Selection Process (चयन प्रक्रिया)
लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के चरणों में होगी, ताकि उम्मीदवार के बैंकिंग ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक क्षमता भी परखी जा सकें।
- Online Test: ऑब्जेक्टिव पेपर जिसमें रीजनिंग, Quant, इंग्लिश और बैंकिंग अवेयरनेस होगा।
- Language Proficiency Test (LPT): जिन उम्मीदवारों ने 10वीं/12वीं में स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी हैं, उन्हें यह टेस्ट देना अनिवार्य है।
- Psychometric Test: उम्मीदवार के व्यवहार और प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट की जांच।
- Group Discussion: Teamwork और Communication Skill जाँचने के लिए।
- Interview: अंतिम दौर में उम्मीदवार की प्रोफेशनल समझ और उम्मीदवार के लिए उपयुक्त था का मूल्यांकन होगा।
BOB LBO Salary 2025 – सैलरी और भत्ते
Bank Of Baroda LBO 2025 पद के लिए उम्मीदवारों को ₹48,480/- की शुरुआती बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा निम्नलिखित भत्ते भी दिए जाएंगे:
- Dearness Allowance (DA)
- House Rent Allowance (HRA) या lease facilities
- City Combincentry Allowance (CCA)
- Medical और health Benefit
- Contributory Pension Scheme (NPS)
- bank of baroda में Salary, IBPS के अनुसार समय-समय पर अपडेट होता है, जिससे भविष्य में बढ़ने की संभावना बनी रहती है।
Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025 Apply Online
BBO LBO Apply Online : इस भर्ती के आवेदन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर, डायरेक्ट अपना आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गई है:
- सबसे पहले आपको www.bank.ofbaroda.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- वहां आपको “Careers “ का सेक्शन मिलेगा, आपको उस सेक्शन में जाकर अपना आवेदन करना होगा।
- वहां आपके सामने का आवेदन फार्म खुल जाएगा।
- आपको उस आवेदन फार्म में पूछे जाने वाले सभी व्यक्तिगत जानकारी भरना है।
- अब आपको मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट इसको अपलोड करना है।
- अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- अब अंत में आपको Submit का ऑप्शन दिखेगा आपको इस Submit के option पर क्लिक करना है।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म प्रिंटआउट की निकलवा कर अपने पास रखना।
निष्कर्ष : अगर आप भी बैंकिंग क्षेत्र में स्टेबल और प्रोफेशनल करियर की तलाश में है और आपके पास हमारे द्वारा बताए गए आवश्यक अनुभव और योग्यता है, तो Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025 आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। देशभर में 25 पदों पर भर्तियां हो रही है। और इसकी आवेदन प्रक्रिया 4 से 24 जुलाई तक चालू है। सही तैयारी, सही समय पर आवेदन और स्थानीय भाषा की पकड़ के साथ यह मौका आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। सभी Bank Of Baroda की तैयारी कर रहे है उम्मीदवारों को हमारी तरफ से उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।