IBPS PO Recruitment 2025 : PO और MT के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, अभी करें Online आवेदन

IBPS PO Recruitment 2025: नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी में टूटे हुए हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। क्योंकि इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने साल 2025 के लिए प्रोबेशनली ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनिंग (MT) के पदों की बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत देशभर के 11 प्रमुख सहकारी बैंकों में युवाओं को नियुक्त किया जाएगा।

IBPS द्वारा CRP PO/MT-XV के तहत की भर्ती आयोजित की जा रही है। इसके माध्यम से 5200+ रिक्त पदों को भरा जाएगा।यदि आप भी IBPS में PO या MT के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो अब आप इस भर्ती के लिए आज से अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा, यानी आप घर बैठे केवल 2 मिनट में अपना आवेदन कर सकते हैं। और यदि आप इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे- इसकी पात्रता, एग्जाम पैटर्न, जरूरी दस्तावेज आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तारीख जानना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हमने इन सभी विषयो के बारे में जानकारी दी है, अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

IBPS PO Recruitment 2025 के लिए जरूरी तारीखे

इस भर्ती के लिए आप 1 जुलाई 2025 से अपना आवेदन कर सकते हैं, और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 रखी गई है। तो यदि आप 20 भारती क्लब में आवेदन करना चाहते हैं तो 1 जुलाई से 21 जुलाई के बीच अपने आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर ले। और इसके अलावा इसकी महत्वपूर्ण तारीखे (जैसे – परीक्षा तिथि, इंटरव्यू व प्रोविजनल) नीचे दी गई है:-

Event Important Date
Apply Start1 july 2025
Last Day to Apply Online21 july 2025
Prelims ExamAugest 2025
Mains ExamOctober 2025
InterviewDecember 2025 – January 2026
Provisitional SelectionalJanuary 2026 – February 2026

IBPS PO Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

Institute of Banking Personal Selection (IBPS) द्वारा PO व MTS के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यताओं का निर्धारण किया गया है, जिसे हर विद्यार्थियों को पूरा करना अनिवार्य है। ईबीपीएस के पदों पर भर्ती प्राप्त करने के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, जिसके लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। और इसके अलावा यदि आपने ग्रेजुएशन किसी CGPA सिस्टम के तहत किया है तो आपको उसे यूनिवर्सिटी के मानदंडों के अनुसार प्रतिशत में कन्वर्ट करवाना होगा।

IBPS PO Recruitment 2025 : आवेदक की आयु-सीमा

IBPS PO और MT के पदों पर भर्ती प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्म तिथि 2 जुलाई, 1995 से 1 जुलाई 2005 के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्गों (जैसे SC/ST/OBC/PwD/Ex-Service man आदि) को सरकारी योजना अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी, जिसके अंतर्गत SC/ST कैटेगरी को 5 साल, OBC (Non-Cremy Layer) को 3 साल और PwD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

IBPS PO Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क

IBPS PO Recruitment 2025 में अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, जिसकी जानकारी नीचे दी गयी हैं:

CategoryApplication Fee
Gen/OBC/EWS850/- (Including GST)
SC/ST/PwBD175/- (Including GST)
Payment Method Online

IBPS PO Recruitment 2025 Exam Pattern

  • प्रारंभिक एग्जाम (Prelims): यह Exam कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर होगी जिसमें तीन सेक्शन होंगे:
SectionNo.of Ques.MarksTime AllotedMedium
अंग्रेजी भाषा (English Language)303020 Min.English
मात्रात्मक रुझान (Quantitative Aptitude)353520 Min.English & Hindi
तर्क क्षमता (Reasonind Ability)353520 Min.English & Hindi
Total10010060 Min.
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam): इस Mains परीक्षा में Objective descriptive ( वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक) मैं दोनों प्रश्न होंगे।

  • , , , , निबंध और पत्र लेखन Total
SubjectNo.of Ques.MarksTime AllotedMedium
तर्कशक्ति (Reasoning)406050 Min.English & Hindi
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता Genral/economic/Banking awareness355025 Min.English & Hindi
(अंग्रेजी भाषा) English Language354040 Min.English & Hindi
डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन355045 Min.English & Hindi
तर्क क्षमता (Reasonind Ability)022530 Min.English
Total10010060 Min.

IBPS PO Recruitment 2025 चयन प्रकिया

अब बात कर लेते हैं, की IBPS PO Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा। इस भर्ती के चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे जो निम्नलिखित हैं:

  • प्रारंभिक परीक्षा : यह Exam कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर होगी।
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam) : यह क्वालीफाइंग और मेरिट के आधार पर होगा।
  • पर्सनैलिटी टेस्ट/ इंटरव्यू : यह चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण है जिसमें उम्मीदवार को इंटरव्यू लिया जाएगा।
  • मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंक 80:20 के अनुपात में जोड़े जाते हैं, और उसी आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

IBPS PO Recruitment 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस भर्ती के आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। यदि बताइए गए देस्तावेजो में आपके पास एक भी दस्तावेज कम होगा तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, अतः इस असुविधा से बचने के लिए बताए गए दस्तावेजों को तैयार पहले से तैयार रखें।

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की डिग्री/मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
  • PwBD प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
  • आय प्रमाण पत्र
  • सरकारी कर्मचारी होने NOC
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर

IBPS PO Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

IBPS PO Recruitment 2025 Apply Online : दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि आप इस भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। हमने आपको बताया कि आप इस भर्ती के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं, जिसकी प्रकिया नीचे दी गई है:-

  • इस भर्ती के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • जहाँ आपको CRP PO/MT-XV के तहत “Apply Online” कब से मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
  • अपना “New Registration” करना है और मांगे जाने वाली सभी डिटेल भरनी है।
  • अब आपको अपने फोटो, सिग्नेचर और बताए गए दस्तावेजो को अपलोड करना हैं।
  • अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fee) का भुगतान करना है।
  • अब अंत में आपको फॉर्म को Submit कर देना और इसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • और इस तरह आप केवल 2 मिनट में अपना IBPS PO Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IBPS PO Recruitment 2025 : किन बैंकों में होगी नियुक्ति

IBPS भर्ती के माध्यम से निम्नलिखित प्रमुख बैंको में नियुक्ति होगी:

  • बैंक ऑफ़ बडौदा
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  • इंडियन बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • यूको बैंक
  • केनरा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  • इंडियन ओवरसीज
  • बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक

निष्कर्ष: दोस्तों आज का आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए था जो IBPS में PO & MT के पदों पर भर्ती प्राप्त करना चाहते हैं। यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। अगर आप निश्चित पात्रता मानदंडो को पूरा करते हैं, तो आज ही आवेदन करें। इसके अलावा उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल उपयोगी लगा होगा। यदि आपको इस भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो हमें नीचे कमेंट जरुर करें, हमारे द्वारा आप की समस्या का समाधान निकालने की पूरी कोशिश की जाएगी। और इसके अलावा यह है पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद!

IBPS PO Recruitment 2025 Important Links

IBPS Apply OnlineClick Here
Official Websitehttps://www.ibps.in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top