Jameen Ka Online Rasid Kaise Kate: घर बैठे पुराने से पुराने जमीन का रसीद मिनटों में कांटे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jameen Ka Online Rasid Kaise Kate: जय हिंद मेरेप्यारे साथियों आज के इस आर्टिकल में आप सभी को भारत के किसी भी राज्य का भू लगान अपने मोबाइल से आसानी पूर्वक काट सकते हैं। इसी के ऊपर चर्चा करने वाले हैं। दोस्तों बिहार सरकार ने यह एक अच्छा कदम उठाया है कि किसी भी जमीन का लगन अपने मोबाइल से घर बैठे काट सकते हैं। क्योंकि पहले भूमि का लगन कर्मचारीके द्वारा लिया जाता था जो बहुत ही भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया था

भारत सरकारके द्वारा इसी भ्रष्टाचार को रोकने केलिए यह कदम उठाया है ताकि किसी भू मलिक को कर्मचारीके चंगुल मैं नहीं आ सके और वह अपने जमीन का लगान आसानीपूर्वक बिहार सरकार के पास जमा हो सके। क्योंकि ऑफलाइन प्रक्रिया मे लगन कर्मचारी मनमानी तरीका से भु लगन का बसूली करता था।

भू लगान क्या है?(Jameen Ka Online Rasid Kaise Kate)

प्यार साथियों आप सभी को बता देना चाहता हूं कि भू लगान भूमि का कर्ज से संबंधित होता है जो सरकार को वार्षिक दर से सरकार को भू लगान जमा करना पड़ता है। जो समय-समय पर अपने जमीन के नाम से भू लगान जमा करना होता है।

आवश्यक दस्तावेज जिससे जमीन का रसीद कट सकता है(Jameen Ka Online Rasid Kaise Kate)

  • जमाबंदी नंबर
  • खाता नंबर
  • खेसरा नंबर
  • जमीन का पृष्ठ संख्या
  • आंचल का नाम
  • थाना का नाम
  • जमीन मालिक के नाम
  • वर्तमान भाग संख्या

जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे

  • बिहार जमीन का रसीद काटने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके ऑफिशल वेबसाइट का नाम भूमि जानकारी है।
  • आपको सबसे पहले अपना जिला का नाम चयन करना होगा।
  • उसके बाद अपना आंचल का नाम चयन करें।
  • उसके बाद अपना मौजा का नाम चयन करें।
  • उसके बाद अपना खाता खेसरा का चयन करें।
  • उसके बाद आपको सच वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च कर देना है।
  • उसके बाद आपको जमीन किसके नाम से सारी जानकारी को भरना है।
  • उसके बाद आपको पेमेंट करना है और उसके बाद आप अपना फोटो कॉपी के रूप में एक पीडीएफ डाउनलोड कर ले।

उपसंहार

प्यार साथियों आज के इस आर्टिकल में आप सभी को जमीन की रसीद पूरी प्रक्रिया बताया गया है यदि आपको जमीन से संबंधित किसी भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़कर पूछ सकते हैं

Join WhatsApp Group  Click Here 
Join Telegram Group   Click Here 
Jameen Ka Online Rasid Kaise Kate
Jameen Ka Online Rasid Kaise Kate

 

पिन्टू पंडित SPSKHABAR.COM बेवसाइट के संस्थापक और संपादक भी है। पिन्टू 2020 से अपने YouTube चैनल STUDENT'S KHABAR पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना और शिक्षा से संबंधित हर अपडेट देने का काम करता है। 2024 में उन्होंने www.spskhabar.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट देने का काम करता है। इनके पास अलग अलग बेवसाइट पर काम करने का 3 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment