OnePlus Nord CE 5 Launch in India on July 8 – Price, Features, Battery, Camera, Design Details Inside

One Plus Nord CE5 Camera

OnePlus Nord CE 5 Launch in India on July 8- अगर आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो जो दिखने में गुड लुकिंग हो दमदार कैमरा बेहतर परफॉर्मेंस और सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आए तो जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि oneplus company के द्वारा OnePlus Nord CE 5 8 जुलाई 2025 को इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है।

One plus अनाउंसमेंट की जा चुकी है कि OnePlus Nord CE 5 8 जुलाई 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा यह फोन उनके summer launch event का सबसे स्पेशल फोन होगा और इसकी सेल 12 जुलाई से इसकी सेल 12 जुलाई से Amazon और OnePlus.in पर शुरू हो जाएगी।

OnePlus Nord CE 5 की सबसे खास बात यह होने वाली है कि इस फोन के अंदर यूजर को 7100 MAH की बैटरी, MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर, 50MP Sony कैमरा, और 120Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे कई दमदार फीचर देखने को मिलेंगे और वह भी इतने कम दाम में, आईए जानते हैंOnePlus Nord CE 5 special feature के बारे में ,

OnePlus Nord CE 5 Launch in India on July 8 – Price, Features, Battery, Camera, Design Details Inside

OnePlus Nord CE 5Feature And Specification

Model Name OnePlus Nord CE 5
Company Name One plus
Launch Date 8 july 2025
Dispaly6.77-inch flat OLED display with a smooth 120Hz refresh rate
Processore & Chipset MediaTek Dimensity 8350 Apex chipset
Battery &Charger7100 MAH , 80 W Super Vooc
Camera50MP primary
Price 24,999 Expected

Feature के बारे में ,

OnePlus Nord CE 5 Display:-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार OnePlus Nord CE 5 के अंदर 6.77-inch flat OLED display with a smooth 120Hz refresh rate के साथ दिया गया है.

OnePlus Nord CE 5 Dimensity 8350 Processor

One Plus nord CE 5 में आपको नया और दमदार MediaTek Dimensity 8350 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है, जिसे खासतौर पर हाई-परफॉर्मेंस यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें LPDDR5X RAM, UFS 3.1 storage और Mali-G615 GPU जैसे स्पेसिफिकेशन हैं जो इसे gaming और multitasking दोनों के लिए Perfect बनाते हैं।

One Plus Nord CE5 Camera

OnePlus nord CE 5 मैं कैमरा क्वालिटी में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें आपको मिलेगा-

  • 50MP Sony LYT-600 Sensor
  • OIS (Optical Image Stabilization)
  • 8MP Ultra-Wide Sensor
  • 16MP Front Selfie Camera

फोन में Real Tone, AI nightscape, RAW HDR, Portrait HDR जैसे एडवांस Features भी दिए गए हैं – जो फोटो और वीडियो दोनों को प्रोफेशनल टच देते हैं। आप 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। अगर आप एक Contant Creator हैं या इंस्टाग्राम Reel बनाते हैं तो यह कैमरा आपको काफी पसंद आएगा।

Design & Build- Slim & Stylish

इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी इस फोन का डिजाइन बेहद Slim और Unique हैं। इसके बैक पैनल पर मिलेगा matte-frosted glass finish, जो देखने में प्रीमियम लगता है।

इस फोन में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे: Silk Blue & Ash black.

साथ ही इसमें होंगे:

  • Stereo speakers
  • 3.5 mm
  • headphone jack
  • Side-mounted fingerprint sensor
  • IP54 water and dust resistance

OnePlus Nord CE 5 की Expected Price

अब बात कर लेते हैं, कि OnePlus Nord CE 5 कीमत क्या होगी? अभी तक जो रिपोर्ट्स , सामने आई है, उनके मुताबिक Nord CE 5 की कीमत इस तरह होगी:

Varient Expected Price
8GB + 128GB24,999/-
12GB + 256GB27,999/-

निष्कर्ष: अगर आप भी ₹30000 के अंदर एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो बैटरी, परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में किसी फ्लैगशिप फोन से कम ना हो, तो OnePlus Nord CE 5 आपके लिए एक बेस्ट चॉइस बन सकती है। इसके दो- दिन तक की बैटरी लाइफ, फ्लुएड AMOLED डिस्पले , प्रो-लेवल कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर इसे एक यह सब मिलकर इसे एक 2025 का बना सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top