जल्द लॉन्च होगा OPPO Find N5 – Foldable Flagship Beast

अगर आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो, चलाने में पावरफुल हो और फीचर्स से भरपूर हो – तो थोड़ा इंतज़ार कर लीजिए, क्योंकि OPPO Find N5 बहुत जल्द भारत में धमाकेदार एंट्री करने वाला है।

रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन foldable segment में गेम चेंजर साबित हो सकता है। साथ में यह फोन किसी चीज में भी समझौता नहीं करेगा और चलिए अब जान लेते इस फोन के फीचर्स के बारे में। जो भी फोन लवर है या vloggers है उनके लिए फोन बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।

OPPO Find N5 Specification or Feature 

Performance – Snapdragon 8 Elite और 16GB RAM के साथ धमाकेदार Speed

OPPO Find N5 में आपको मिलेगा Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, जो आज के टाइम में सबसे पावरफुल चिपसेट्स में से एक है।

  1. 4.32 GHz Dual Core + 3.53 GHz Penta Core CPU.

  2. इस प्रोसेसर में आप high loded games, हाई क्वालिटी वीडियो एडिटिंग आदि जैसे कार्य कर पाएंगे.

  3. 16GB RAM के साथ ये फोन हैवी यूज़र्स के लिए एकदम परफेक्ट है.

प्रोसेसर इतना फास्ट होता है कि आपको फोन की परफॉर्मेंस में कोई भी रुकावट नहीं देखने को मिलेगी.

Display – AMOLED 

OPPO Find N5 Foldable फोन है, तो Display की बात सबसे पहले आती है – और यहां OPPO Find N5 बाज़ी मार लेता है। इस फोल्डेबल फोन में आपको दो डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो कि दोनों ही यहां पर स्मूथ डिस्प्ले दी जाएगी जो फोन को खास बना देती है। यहां पर दोनों स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। जो की यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

  1. Main Display: 8.12 इंच की AMOLED स्क्रीन (2248×2480 px, 120Hz)

  2. Cover Display: 6.62 इंच की AMOLED स्क्रीन (1140×2616 px, 120Hz)

दोनों ही डिस्प्ले पर 120Hz refresh rate मिलेगा, जिससे स्क्रीन यूज़ करने में समय अच्छा परफॉर्मेंस और स्मूदनेस मिलेगी।
Fold करने पर इसका outer display भी काफी stylish और usable है – जहां chatting, browsing और video देखने के लिए बेस्ट बताया गया है।

OPPO FindN5 Camera Features

OPPO अपने कैमरा क्वालिटी के लिए हमेशा जाना जाता है, और Find N5 मैं यह एक और लेवल ऊपर बढ़ जाएगा। इसमें आपको 120X तक zoom मिलेगा। जो कि इस फोन के सभी खासियत मैं से एक है।

  • 50MP Main Wide Camera

  • 8MP Ultra-Wide Lens

  • 50MP Telephoto Lens – जिसमें 3x Optical Zoom और 120x Digital Zoom मिलेगा

  • Rear कैमरा 4K.@ 60fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा

फ्रंट में आपको ड्यूल सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे जो कि 8 मेगापिक्सल के होंगे जो 4K @30fps वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे – यानी vlogging या अन्य कोई वीडियो शूटिंग करते करते हैं तो उनके लिए बेस्ट होगा।

Battery & Charging – 5600mAh बैटरी और Superfast चार्जिंग

बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग, दोनों का कॉम्बिनेशन मिलता है OPPO Find N5 में:

  • 5600mAh की Battery – एक बार फोन को चार्ज करने पर आप इस फोन को 15 से 24 घंटे तक आराम से चला पाएंगे। इसका मतलब यह फोन आप बिना किसी रूकावट के पूरे दिन चला पाएंगे।

  • 80W SuperVOOC Charging –  इसमें फोन में 80 वोट का चार्जर देखने को मिलेगा जिससे यह फोन मात्र आधे घंटे में लगभग आपके फोन को 70 से 80% चार्ज कर देगा

  • इसमें आपको आजकल का स्टैंडर्ड port Type-c देखने को मिलेगा

Also read:- 6999 में मिल रहा है इतना जबरदस्त स्मार्टफोन? Realme C55 5G ने मचाया धमाल

बाकी के Features – 5G, स्टोरेज, और Water Resistance

  • Dual SIM (Nano + Nano)

  • 5G Ready – future के लिए तैयार

  • 512GB Internal Storage – Non-expandable, लेकिन इतने में सब कुछ स्टोर हो जाएगा

  • Water और Dust Resistant body – इसमें आपको आईपी रेटेड 5 to 8 देखने को मिल सकता है। अभी के मुताबिक इसमें ip 6 देखने को मिल सकता है। जो कि आपको फोन को वाटरप्रूफ भी बनाएगा।

OPPO Find N5 Launch Date & Price (Expected)

अभी तक oppo find n5 फोन की तारीख की घोषणा नहीं हुई है पर बताया जा रहा है फोन सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकता है।

Expected Price in India: ₹1,49,999 से ₹1,59,999 के बीच।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top