OPPO k 13x5g:-दमदार बैटरी परफॉर्मेंस के साथ, मात्र 11000 में लॉन्च किया यह है गजब का फोन

OPPO k 13x5g :- OPPO कंपनी के द्वारा 1 बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 11,999(4GB+128GB) से शुरू होती है इसे Gen Z user की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो की अपनी बेहतर शानदारप्रदर्शन, दमदार बैटरी और Ai Based camera के साथ आता है। हम बात कर रहे हैं OPPO कंपनी के द्वारा लॉन्च किए गए नए स्मार्टफोन OPPO k 13x5g के बारे मे।

OPPO k 13x5g  Specification And Price

Display And processor

OPPO k 13x5g फोन में 6.67″ HD+ LCD Display दिया गया है जो 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है अगर स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस के बात की जाए तो 1000Nits की है। जिससे sunlight  में भी आसानी से इस फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है। Splash & Glove Touch फीचर के साथ आता है जिससे गीले हाथों, छोटे बच्चे, या गियर ग्लव्स के साथ भी काम करता है, जिससे उपयोग में कोई दिक्कत नहीं होती

सबसे कम बजट के अंदर फोन के अंदर media take dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल मुख्यतः कई बजट 5G स्मार्टफोन में होता है.

Camera

OPPO k 13x5g फोन की कैमरा एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए ड्यूल कैमरा दिया गया है तथा एक 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

50MP + 2MP (portrait) ड्युअल रियर कैमरा—with AI Unblur & Eraser; 1080p@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग, और 8MP सेल्फी कैमरा

अगर फोन के कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इंप्रेशन के अनुसार कैमरा ठीक-ठाक है लेकिन low lightt लाइट के अकॉर्डिंग कैमरा परफॉर्मेंस average है.

Bettery And Charging

OPPO k 13x5g का नया  स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ आता है जिसके अंदर 6000 MAH की बैटरी के साथ आता है. साथ ही इसमें  45W SuperVOOC तेज चार्ज दिया गया है जो की 21 मिनट में 30% तथा मात्र 1 से 1.30 घंटे में फूल फोन चार्ज कर देता है. इसके साथ बैटरी 5 साल में 80% कैपेसिटी रखती है.

Price And Storage

OPPO k 13x5g की सभी मॉडल 128 जीबी स्टोरेज से शुरू होते हैं और टॉप वैरियंट में 256 जीबी स्टोरेज उपलब्ध है.

  • 4 GB + 128 GB-      11,999
  • 6 GB + 128 GB-      12,999
  • 8GB + 256 GB-       14,999

निष्कर्ष:-

Oppo K13x 5G एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कम बजट में काफी सारे दमदार फीचर्स के साथ कंपनी के द्वारा लांच किया गया है। इसकी Display , Perfomance  और टिकाऊ डिजाइन, लंबी चलने वाली 6000mAh की बैटरी, और स्मार्ट AI फीचर्स से लैस कैमरा और सॉफ्टवेयर अन्य मोबाइल से अलग बनाते हैं.

ये फोन उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते लेकिन फिर भी चाहते हैं कि उनका फोन दिखने में अच्छा हो, टफ हो और दिनभर आराम से चले। चाहे आप स्टूडेंट हों, कोई यंग प्रोफेशनल, या फिर बाहर ज्यादा समय बिताने वाले यूज़र – यह फोन आपके लिए सही साबित हो सकता है।

हां, इसकी स्क्रीन का resolution थोड़ा बेसिक है और कैमरा low-light में कुछ खास परफॉर्म नहीं करता, लेकिन इस प्राइस में जो टफ बॉडी, fast performance और 5G की स्पीड मिल रही है, वो इसे एक सच्चा value-for-money स्मार्टफोन बनाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top