अगर आप भी एक लंबे समय से एक नए बेहतरीन फोन की तलाश में है तो आज आपकी तलाश खत्म होने वाली है क्योंक OPPO कंपनी आज (3 जुलाई 2025) को OPPO Reno की नई सीरीज Oppo Reno 14 लॉन्च करने जा रही है. जो फोटोग्राफी वीडियो ग्राफी लवर है उनके लिए यह फोन काफी खास होने वाला है क्योंकि इस फोन के अंदर IPHONE जैसे कैमरा क्वालिटी यूजर को देखने को मिलेगी.
OPPO कंपनी के द्वारा Oppo Reno 14 की सीरीज आज दोपहर 12:00 बजे लॉन्च हो रही है. इस सीरीज मैं दो मॉडल Reno 14 और Reno 14 Pro—शामिल हैं. बहुत ही कम बजट में एक धमाकेदार एंट्री लेने वाला है.
Oppo Reno 14 series Specification And Feature
Design And Display:- Oppo Reno 14 सीरीज के डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो यह फ्लैट AMOLED डिस्प्ले और प्रीमियम फिनिश के साथ आता है.
camera:- Oppo Reno 14 सीरीज के कैमरा मॉडल सबसे बेस्ट दिए गए हैं दोनों मॉडल में 50 MP (Pro में quad) कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 3.5× optical zoom periscope, ultra‑wide lens और AI‑पावर्ड फीचर्स जैसे AI Flash Photography, LivePhoto 2.0 और AI Perfect Shot भी शामिल हैं.
Permoance :- Oppo Reno 14 सीरीज के कि यह दोनों मॉडल 5G पर आधारित है और Color OS 15 (Android Based ) पर काम करते हैं.Reno 14 में Dimensity 8350 और Pro में Dimensity 8450 चिपसेट लगाए गए हैं, जो multitasking और गेमिंग में smooth एक्सपीरियंस देते हैं
Battery :- अगर इसकी बैटरी लाइफ की बात की जाए तो अप की सही शरीर में दमदार बैटरी दी गई है.Reno 14 में 6,000 mAh, जबकि Pro में 6,200 mAh बैटरी है, जो 80 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है; वहीं Pro में 50 W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी.
Oppo Reno 14 series launch Date and Avlaiblity
Oppo Reno 14 series 3 जुलाई 2000 बजे दोपहर 12:00 बजे IST , ऑफिशियल रूप से लांच होने वाली है. यूजर इसे Flipkart और Amazon.in पर लॉन्च के तुरंत बाद सेल मैं खरीद सकते हैं.
अगर OPPO 14 सीरीज की कीमत की बात की जाए तो मिली जानकारी के अनुसार-
Reno 14: ₹39,999 (अब तक की जानकारी अनुसार)
Reno 14 Pro: ₹53,999 → ₹55,999 का अनुमान