मात्र 13499 में मिल रहा है Realme का यह धांसू फोन, 6GB RAM के साथ 6000 MAH बैटरी बैकअप

स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो 6GB RAM वाला 5G फोन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. realme कंपनी के द्वारा आम आदमी की जरूरत के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है, Realme C75 को प्रत्येक व्यक्ति की जरूर को ध्यान में रखते हुए बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. यह फोन 6GB और 4GB  RAM वेरिएंट में आता है. इसके दोनों मॉडल पर बंपर छूट मिल रही है.

Realme C75 की खास बात यह है कि यह 12 जीबी डायनेमिक Ram, 6000 MAH फास्ट चार्जिंग की सुविधा देता है इसके साथ इसमें 5G फोन के सभी वेरिएंट उपलब्ध है.

Realme C75 Specification and Feature 

Display( 6.67 HD +120Hz Display)

Realme C75 फोन में 1604 * 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की HD+ डिस्पले सपोर्ट करता है. इस फोन की एलईडी स्क्रीन 120 टच रिफ्रेश रेट में 80 टच स्पेलिंग रेट के साथ आती है.

Performance:-

रियलमी का यह फोन Android 15 पर आधारित है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6 नैनोमीटर fabrication पर बना MediaTek diamond City 6300 octa core processor दिया गया है। यह मोबाइल फोन 2GHZ से लेकर 2.4 GHZ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

Memory:-

realme c75। दो स्टोरेज के अंदर अवेलेबल है (4GB, 6GB) . मुझसे शादी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को 12gb डायनेमिक राम टेक्नोलॉजी से लैस किया है जो की मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर 18 जीबी Ram देने की क्षमता रखती है।

Camera:-

Realme C 75 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल दिया गया है वह बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लेश f/1.8 एपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Battery:-

रियलमी का सस्ता 5G फोन पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6000 एमएच बैटरी सपोर्ट करता है। इसके साथ 45 W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

बेहतरीन Oppo का प्रीमियम 5G स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, 16GB रैम 256GB का स्टोरेज के साथ मिलेगा 6000mAh की बड़ी बैटरी

Realme C75 Price 

realme C75 5G लॉन्च प्राइस डिस्काउंट इफेक्टिव प्राइस
4GB RAM + 128GB Storage 12,999₹ 500₹ ₹12499
6GB RAM + 128GB Storage ₹13,999  ₹500 ₹13,499

Realme C75 कहां से खरीदें

realme C75 के इस जबरदस्त मोबाइल को आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट, या किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे की (Amazone, flipkart, realme official store) से खरीद सकते हैं.

नोट : अमेजन और कंपनी वेबसाइट पर यह डिस्काउंटेड प्राइस कब तक मिलेगा इस बारे में पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। वहीं शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन अपने लॉन्च प्राइस पर ही सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन को खरीदने से पूर्व इसकी कीमत की जांच अवश्य करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top