Redmi Pad 2 भारत में लॉन्च: बजट में स्टूडेंट्स औऱ प्रोफेशनल्स के लिए शानदार टैबलेट

Redmi Pad 2

Redmi Pad 2: Xiaomi ने एक बार फिर से बजट कैटेगरी में तहलका मचाते हुए 18 जून 2025 को भारत में अपना नया टैबलेट Redmi Pad 2 लांच कर दिया है। इस टैबलेट को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो पढ़ाई, OTT प्लेटफार्म, ऑफिस वर्क के लिए भरोसेमंद डिवाइस चाहते हैं- वो भी बिना अपनी जेब पर ज्यादा बोझ डाले।
Redmi Pad 2 को Wi-Fi औऱ Cellular दोनों वर्जन में पेश किया गया है। और इसकी खास बात यह है कि यह टैबलेट स्टाइलस औऱ कवर के साथ आता है, जिससे यह स्टूडेंट औऱ डिजिटल नोट्स लेने वालों के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन जाता है। अगर आप ऑनलाइन क्लासेस, डिजिटल नोटस या प्रोजेक्टस के लिए एक बजट में लैपटॉप की तलाश कर रहे है तो Redmi Pad 2 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

Redmi Pad 2 के खास फीचर्स 

Design & Display

Processor & Softwere

  • MediaTek Helio G100 Ultra चिपसेट

  • HyperOS (Android 15 आधारित)

  • “Click to Search” AI फीचर के साथ

Battery & Charges

  • 9,000 mAh की बड़ी बैटरी

  • 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Camera Quality

  • 8MP रियर कैमरा

  • 5MP फ्रंट कैमरा

  • बेसिक वीडियो कॉल और डॉक्युमेंट स्कैनिंग के लिए उपयुक्त

Video & Audio Sound

  • डुअल स्पीकर्स

  • Dolby Atmos साउंड टेक्नोलॉजी

Stylus & Accessory Support

  • स्टाइलस सपोर्ट

  • कीबोर्ड और कवर एक्सेसरी सपोर्ट

Color Available

  • Grey

  • Blue

Redmi Pad 2 Launching Date in India

  • Launch: 18 जून 2025

  • First Sale: 24 जून 2025 दोपहर 12 बजे से

  • Platform: Amazon, Flipkart, mi.com और Xiaomi स्टोर्स

India में Redmi Pad 2 को 18 जून 2025 को लांच कर दिया गया है। और इसकी पहली सेल 24 जून 2025 दोपहर 12:00 से शुरू होगी। 24 जून के बाद आप इस टैबलेट को Amazon, Flipkart, mi.com और Xiaomi स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Redmi Pad 2 variants & Price  in India

  • Wi-Fi (4GB + 128GB): ₹13,999

  • Wi-Fi + Cellular (6GB + 128GB): ₹15,999

  • Wi-Fi (8GB + 256GB): ₹17,999

निष्कर्ष:- अगर आप एक ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जो पढ़ाई इंटरटेनमेंट और डेली वर्क में साथ दे, और जो Stylish और Cover Support  के साथ आए तो Redmi Pad 2 आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत भी काफी पॉकेट फ्रेंडली है।औऱ इससे मिलने वाली फीचर्स इसे अपनी प्राइस रेंज में बेस्ट बनाते हैं, तो यदि आपको भी बजट में टैबलेट चाहिए तो आप इस टैबलेट को लेने के बारे में सोच सकते हैं।