नमस्कार दोस्तों, टाइटल देखकर तो आपको समझ आ ही गया होगा कि आज हम किस बारे में बात करने वाले हैं। टाटा कंपनी के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, यदि आप भी टाटा कंपनी के शेयरहोल्डर है, तो यह जानकारी आपको मिस नहीं करनी चाहिए।
तो यदि आप टाटा के शेयर में इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको कल से यानी 12 जून से टाटा के शेयरो में जबरदस्त उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। जिसके अंतर्गत BSE सेंसेक्स 345.3 अंक पर गिरकर गिर गया और अंत में 82,169.91 पर बंद हुआ और इसके अलावा से NSE निफ्टी भी 104.15 के आंकड़े से गिरकर 25,037.25 तक पहुंच गई। और इसके अलावा टाटा मोटर का शेयर 724.7 रुपए पर ट्रेड कर रहा था जो इसके पिछले दिन की क्लोजिंग से 1.61% कम था, यानी कि इसकी क्लोजिंग 736.4 रुपए से हुई थी।
यानी कि कहा जा सकता है कि टाटा मोटर के शेयर्स में इन उतार-चढ़ाव ने share market में काफी नकारात्मक प्रभाव डाला है। और सूत्रों से यह पता लगाया जा रहा है कि टाटा कंपनी के शेयर में इस को लगभग 26.13% तक का नुकसान हुआ है।
TATA Motors के शेयर्स की मौजूदा स्थिति (13 जून 2025)
दोस्तों अब बात कर लेते हैं TATA Motors shares की वर्तमान स्थिति और आंकड़ों के बारे में , जो कि इस प्रकार है,
13 जून 2025 को टाटा मोटर्स के शेयर्स ने 737 रुपए पर ट्रेडिंग की शुरुआत की है, लेकिन दिन भर की हलचल में यह गिरकर 723.3 रुपए तक पहुंच गया था। अगर हम इसके 52 वीक के आंकड़े की बात करें, तो इस शेयर का उच्चतम स्तर ₹1179 रुपए से करीब 38% नीचे है, जबकि इसका न्यूनतम स्तर 585.75 से केवल 35% ऊपर है, यानी कि ऐसा कहा जा सकता है कि यह शेयर अभी ऐसे जोन में है जहां पर इस शहर के बढ़ाने की संभावना कम दिख रही है और नीचे गिरने की आशंका बनी हुई है।
अगर बात करें कंपनी की मौजूदा फाइनेंशियल स्थिति की तो टाटा मोटर्स का मार्केट कैप कभी करीब 2.66 लाख करोड़ है। प्रतिशत शेयर आय (EPS) ₹9.40 है, जो संकेत देती है कि इस शेयर में समय की ग्रोथ काफी कम है, साथ ही कंपनी पर कुल 71.540 करोड़ रुपए का कर्ज है, जो कि निवेश को के लिए एक बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है। और इसके अलावा पिछले 30 दिनों में औसतन 1.33 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है।
जानिए Experts की राय
शेयर बाजार के सीनियर एनालिसिस राजेश पालवीय (डायरेक्टर, टेक्निकल एंड डायरेक्टिव रिसर्च) ने TATA Motor’S की शेयर को लेकर buy on dips की राय दी है। क्योंकि उनका मानना है कि यह स्टॉक 705 के नीचे नहीं फिसलता तो इसमें वापस ऊपर जाने की रफ्तार आ सकती है।
राजेश पलविया के मुताबिक 780 रुपए का टारगेट लेवल अगले कुछ हफ्तों में छू सकता है, बशर्तें ट्रेड सकारात्मक बना रहे। उन्होंने 705 रुपए को एक मजबूत स्टॉप लॉस मानने को कहा है। यानी अगर यह लेवल टूटता है, तो जोखिम बढ़ सकता है। इसके अलावा शेयर्स के चार्ट को एनालाइज करते हुए बताया है की टाटा मोटर्स अपने 20, 50 और 100 दिन के SMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो कि निवेशकों के लिए एक राहत का संकेत है।
TATA Motor’s के शेयर का परफॉर्मेंस
अगर हम टाटा शेयर्स के पिछले साल की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयर्स में, निवेशकों को 26% से ज्यादा का नुकसान हुआ है। यानी अगर आपने पिछले साल इस स्टॉक में पैसे लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू घट जाती।
लेकिन इसके अलावा टाटा मोटर्स के शेयर्स ने लगभग 3 साल में लगभग अपने निवेशकों को 71% तक का रिटर्न भी दिया है। । जो कि निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है और इसके अलावा यदि इसके 5 साल पहले की परफॉर्मेंस की बात करें तो जिस भी निवेशक ने इस कंपनी में 5 साल पहले निवेश किया उन्हें 71% का रिटर्न देखने को भी मिला है।
निष्कर्ष:- हमारे द्वारा दिए गए जानकारी केवल शिक्षा के आधार पर है। हम फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। शेयर मार्केट जोखीमो के अधीन है, अतः शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंस एडवाइजर की सलाह जरूर ले।