UPSC Specialist Officer Recruitment 2025- Apply Online For 241 Post at official website

UPSC Specialist Officer Recruitment 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए, बड़ी ख़ुशखबरी हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में 241 पदों पर Group A और Group B कैटेगरी में भर्तीयों कें लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत Specialist, Senior Scientific Assistant, Deputy Director, Dental, Surgeon, Legal Officer और Assistant Officer जिससे विभिन्न पद शामिल हैं। UPSC Specialist की आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी हैं, और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना 17 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत देशभर के योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में स्थाई पदों पर नियुक्त होने व सेवा करने का अवसर मिलेगा।

अगर आप भी मेडिकल, साइंस, इंजीनियर, Law या वेटनरी फिल्ड से संबंधित है और सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो UPSC Specialist bharti आपके लिए Golden Chance लेकर आयी हैं। तो यदि आप भी इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बड़ा काम का होने वाला है, क्योंकी आज के आर्टिकल में हम आपको UPSC द्वारा निर्धारित पात्रता, विभिन्न पद, आवेदन तिथि, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे करें से संबंधित सभी जानकारी डिटेल से बताने वाले हैं। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

UPSC Specialist Officer Recruitment 2025 Overview

DetailsInformations
Name of the ArticleUPSC Specialist Officer Recruitment 2025
Recruitment OrganizationUPSC (Union Public Service Commission)
Total PostTotal:- 241 (Various Post)
Apply Start 28 June 2025
Last Day to Apply online18 July 2025
Exam DateUpdated soon
Application Fee25/- (Only For GEN/OBC/EWS Male)
Application TypeOnline
Official Websiteupsconline.gov.in

UPSC Specialist Officier Recruitment 2025 कौन-कौन से पदों पर होंगी भर्ती

इस भर्ती में कुल 26 प्रकार के पद शामिल किए गए हैं। इसमें प्रमुख पदों में Specialist, Scientific Officer, Senior Scientific Assistant, Manager Grade-I, Legal Officer, Deputy Director, Dental Surgeon, Tutor और Assistant Professor शामिल है। पदों के नाम और उनके साथ कुल वैकेंसी की संख्या नीचे दी गई है।

Post NameTotal Post
Specialist72
Senior Scientific Assistant20
Manager Grade-I / Section Officer19
Legal Officer05
Deputy Director02
Assistant Director of Mines Safety03
Dental Surgeon04
Assistant District Attorney09
Other PostRemaining Post
Total Post241

UPSC Specialist Officier Recruitment 2025: महत्वपूर्ण आवेदन तिथियां

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा UPSC Specialist Officier पदों के लिए जारी इस भर्ती प्रक्रिया की सभी महत्वपूर्ण तरीका बता दी गई है। जिसके अंतर्गत इस भर्ती के लिए आवेदन 28 जून 2025 से शुरू हो चुके हैं, और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2025 है। वहीं जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन कर दिया है वे 18 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकलवा सकत हैं। 18 जुलाई 2025 आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकलवाने की अंतिम तिथि है।अत: उम्मीदवारों को यह है सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा को ध्यान से रखते हुए जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर ले और समय रहते इसका प्रिंटआउट निकलवा ले।

UPSC Specialist Officer भर्ती के लिए योग्यताएं

UPSC Specialist Officier के तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती ली जा रही है, जिसके अंतर्गत अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभव की मांग है। जिसकी जानकारी नीचे दी गयी हैं।

  • Medical Posts : MBBS के साथ सम्बंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा।
  • Scientific Posts : M.Sc. in Microbiology, Chemistry, Forensic, Botany आदि।
  • Legal Posts : मान्यता प्राप्त University से LLB या Law की degree।
  • Engineering Posts : Civil, Electrical या Mechanical इंजीनियरिंग में डिग्री।
  • Veterinary Posts : Veterinary Science में डिग्री + VCI से रजिस्ट्रेशन।
  • Tutor Posts : B.Sc. या Master’s in Nursing + valid नर्सिंग रजिस्ट्रेशन।

UPSC Specialist Officer Recruitment 2025 के लिए निर्धारित आयु सीमा

UPSC Specialist के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है, जिसके अंतर्गत आवेदन कर रही उम्मीदवार की कम से कम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 50 वर्ष हो सकती हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी, जो इस प्रकार हैं:

कैटेगरीआयु में छूट
SC/ST5 वर्ष
OBC3 वर्ष
PwBD (UR)10 वर्ष
PwBD (SC/ST)15 वर्ष
केंद्रीय कर्मचारी5 वर्ष तक
पूर्व सैनिक5 वर्ष

UPSC Vacancy 2025 के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क

UPSC Specialist Officier भर्ती कर रहे आवेदको के लिए आवेदन शुल्क का निर्धारण किया गया हैं। जिसके अंतर्गत Gen/OBC/EWS/ Male के आवेदको के लिए आवेदन Fee ₹25 रखी गई है और SC/ST/PwBD/Woman कैटेगरी के आवेदक अपना आवेदन नि: शुल्क कर सकते हैं। और जिन भी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए भुगतान करना है, वह अपना भुगतान UPI, Debit Card, Net Banking या Offline कर सकते हैं।

UPSC Specialist Officier Recruitment 2025 के लिए Selection Process

UPSC भर्ती 2025 की चयन प्रकियां तीन स्टेज में पूरी होंगी:

  • सबसे पहले योग्यता और अनुभव के अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • फिर उनका Recruitment Test (RT) होगा, इसमें आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों का होगा।
  • जो उम्मीदवार RT पास करेगा, उसे फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • UPSC की Merit List, RT और Interview दोनों के सयुंक्त अंकों के आधार पर होगी।

UPSC Recruitment 2025 Exam Pattern

SectionQuestion No.MarksTime
General Hindi2020
General Awareness2020
Reasoning & Aptitude2020
Subject Specific40402 hours
Total100100120 Min.

परीक्षा का माध्यम English होगा।

UPSC Specialist Officer Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

अब बात कर लेते हैं हैं की आप यूपीएससी के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? इस भर्ती के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया स्टेप- बाय- स्टेप नीचे दी गई है:

  • सबसे पहले आपको UPSC की Official Website पर जाना हैं।
  • इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको “Online Recruitment Application (ORA)” का सेक्शन मिलेगा, आपको उस सेक्शन में जाना हैं।
  • अब आपको अपने पसंदीदा पद के सामने “Apply Now” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर click करना हैं।
  • वहां आपको सभी निर्देश पढ़कर “Proceed” के option” पर करना है।
  • वहां आपको अपना “New Registration” करना हैं और Login Detail को प्राप्त करनी हैं।
  • फिर आपके लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना है।
  • और मांगे जानें वाले देस्तावेजो को अपलोड करना है और अपनी फीस का भुगतान करना है।
  • और अंत में आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर लेना है उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है।

इस तरह आप UPSC Specialist Officier Bharti के लिए अपना ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष:- दोस्तो, आज के आर्टिकल में हमने आपको UPSC Specialist Officier Recruitment से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आप भी UPSC के माध्यम से भारत सरकार के विभागों में स्थाई और प्रतिष्ठ पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह अवसर आपके लिए है। Specialist Officer Recruitment 2025 न केवल बड़े स्तर पर भर्ती हैं, बल्कि इसमें कोई प्रोफेशनल और तकनीकी क्षेत्रो के लिए खास पद उपलब्ध है। और उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आयी होंगी, यदि आपको जानकारी उपयोगी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद!

UPSC Specialist Officer Recruitment 2025 : Important Links

Apply OnlineClick Here
Official Websitehttps://upsc.gov.in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top